शिवपुरी-शहर की शंकर कॉलोनी स्थित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला कार्यालय परिसर में देश के महान राष्ट्रभक्त श्रेष्ठ भारत के प्रेरणा भारत रतन लोहा पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। यहां सर्वप्रथम पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रवणलाल धाकड़ व कांग्रेस महामंत्री नरेन्द्र जैन भोला सहित उपस्थितजनों के द्वारा सरकार पटेल के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण किया गया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर उपस्थित वक्ताओं के द्वारा अपने शब्दों के माध्यम से प्रकाश डाला गया।
यहां सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रवणलाल धाकड़ ने कहा कि लौह पुरूष के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल हरेक व्यक्ति के आदर्श है जिन्हें सभी भारतीय हमेशा अपने प्रेरणा स्रोत के रूप में स्मरण करेंगें। सरदार पटेल की पुण्यतिथि के इस आयोजन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रवण लाल धाकड़, नरेंद्र जैन भोला, हमीद खान, बीना सिंह जैन, शिवानी राठौर, नासिर खान, जुगल किशोर मिश्रा, राजीव बंसल, पदम सिंह कुशवाह, योगेश करारे एवं कांग्रेस के अनेक वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे, सभी ने सरदार पटेल को शत शत नमन करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment