Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 12, 2021

लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स द्वारा लगाया गया ऑटो चालकों के लिए लगाया नि:शुल्क आई कैंप



रोशनी होगी साफ , तो ही रास्ता दिखेगा साफ विषय को लेकर आयोजित किया शिविर

शिवपुरी-रोशनी होगी साफ , तो ही रास्ता दिखेगा साफ विषय को लेकर युवाओं की समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी राईजर्स के द्वारा शहर के सभी ऑटो चालकों के लिए नि:शुल्क एक विशाल नेत्र जांच शिविर शिवमंदिर टॉकीज में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से ऊपर रजिस्ट्रेशन ऑटो चालकों के हुए जांच उपरांत आवश्यकता अनुसार सभी को संस्था की ओर से चश्मे वितरित किए गए। इस कार्य मे ऑटो यूनियन ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर को सफल बनाया।

जानकारी देते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी राईजर्स के अध्यक्ष गौरव खण्डलेवाल व सचिव हिमांशु गुप्ता व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग ने बताया कि रोड़ पर यात्रियों को लेकर चलने वाले ऑटो चालक स्वयं की और यात्रियों की सुरक्षा करें इसे लेकर ऑटो चालकों की आंखों की जांच को लेकर लायन्स क्लब शिवपुरी राईजर्स के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क ऑटो चालक जांच शिविर लगाया गया।

 यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र गंगवाल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिनेश अग्रवाल नेत्र रोग, विशेषज्ञ ऑप्टिशियन संजीव ढींगरा, वेदांत ढींगरा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष बनवारी धाकरे, क्लब अध्यक्ष लायन गौरव खंडेलवाल, सचिव लॉयन हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग, गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन, लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अशोक रंगढ़ व सीएमसी पौरुष  मित्तल, शैंकी अग्रवाल, अर्पित बंसल, अनुज सर्राफ , सीए मोहित जैन, अनुज गोयल, पुनीत गोयल, मोहित बिंदल, सक्षम जैन, अंकित चचरा आदि लायन सदस्य उपस्थित थे। 

इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ने सभी ऑटो संचालकों को आंखों की केयर कैसे करना है, इस पर उन्होंने व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सीएमसी पौरुष  मित्तल ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment