बाणगंगा स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए अधिकारी-कर्मचारी, आज सौंपे कलेक्टर को ज्ञापनशिवपुरी-एमपीईबी के सहायक यंत्री रणजीत भदौरिया के साथ हुई मारपीट को लेकर अब एमपीईबी के अधिकारी-कर्मचारी भी कलमबंद हड़ताल को बाध्य होने जा रहे है। इस सदंर्भ में बुधवार को एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर सहायक यंत्री के द्वारा दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी और 16 दिसम्बर तक यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो अधिकारी-कर्मचारी कलमबंद हड़ताल करेंगें।
यहां मंगलवार को मप्र यूनाईटेड फोरम फॉर पावर इंम्पलाईज एवं इंजीनियर्स एसोसिएशन के द्वारा सभी अधिकारी-कर्मचारी बाणगंगा स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए और यहां तय किया गया कि सहायक यंत्री रणजीत भदौरिया के साथ मारपीट के मामले को लेकर वीडियो व फोटोज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा साथ ही 16 दिसम्बर तक यदि सहायक यंत्री के हमलावरों में से कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया गया तो अधिकारी-कर्मचारी अपनी एसोसिएशन के बैनर तले कलमबंद हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगें। यहां एसोसिएशन के जिला संयोजक जे.के.गुप्ता के द्वारा उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के बीच सहमति से यह निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment