Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 31, 2021

जिला स्तरीय पांच दिवसीय स्काउट गाइड जाँच शिविर का हुआ समापन


स्काउटिंग आंदोलन की उत्पत्ति उद्देश्य एवं सिद्धांत व नियम, प्रतिज्ञा के बारे में दी जानकारी

शिवपुरी-भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा द्वितीय सोपान स्काउट गाइड जाँच  शिविर का आयोजन 27 से 31 दिसम्बर तक हैप्पी डेज स्कूल कत्था मिल शिवपुरी में आयोजित किया गया।
     द्वितीय सोपान जाँच शिविर में प्रथम दिवस  शुभारंभ अवसर पर ध्वजारोहण शिविर संचालक कपिल सिंह सिसोदिया स्काउट के सफल नेतृत्व में शिविर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला सचिव कमल कान्त कोठारी, मुन्ना लाल शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शिवपुरी भी रहे। इस अवसर पर प्रवेश पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्काउटिंग आंदोलन की उत्पत्ति उद्देश्य एवं सिद्धांत स्काउट प्रतिज्ञा व नियम आदर्श वाक्य (मोटो) चिन्ह सैल्यूट और बाँया हाथ मिलाना यूनिफॉर्म की जानकारी ध्वज जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की गई। 

प्रथम सोपान पाठ्यक्रम के अंतर्गत अपनी देखभाल करना व्यक्तिगत सफाई और स्वास्थ्य बीपी के 6 व्यायाम सूर्य नमस्कार बटन टाँकना, जूतों पर पॉलिश प्राथमिक सहायता अनुशासन, गाँठे आदि पाठ्यक्रम की जांच की गई इसी प्रकार द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम के अंतर्गत पायनियरिंग विभिन्न प्रकार की आग खुले में आग जलाना व बुझाना कुकिंग प्राथमिक सहायता आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं जांच की गई। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रेमलता शिवहरे के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें समस्त स्टाफ  द्वारा पुष्प माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। 

इस अवसर शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में हैप्पीडेज स्कूल के संचालक श्रीमती गीता दीवान, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, मुन्ना लाल शर्मा प्राचार्य हैप्पीडेज, विनय श्रीवास्तव शिविर संचालक, कपिल सिंह सिसोदिया, जिला सचिव स्काउट कमल कान्त कोठारी, श्रीमती प्रेमलता शिवहरे, श्रीमती संगीता सचदेवा, सुश्री विजयलक्ष्मी शर्मा श्रीमती मीना डांडे, मनोज मितई, श्रीमती कविता नंदा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment