शहर कांगे्रस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने की मंच पर आगवानी, शाजापुर की टीम बनी प्रथम विजेता, इंदौर चक्क उपविजेताशिवपुरी-शहर के बीचों बीच सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में आयेाजित सिद्धेश्वर बॉलीबाल क्लब के द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर की 16 से अधिक टीमों ने इस आयोजन में भागीदारी की। यहां जानकारी देते हुए सिद्धेश्वर बॉलीबाल के सचिव सत्यम नायक व सह सचिव कुश तिवारी की महती भूमिका रही जिन्होंने सिद्धेश्वर बॉलीवाल क्लब के द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह यादव मौजूद रहे जिनका यहां माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व विशेष रूप से प्रथम पुरूस्कार राशि के प्रदाता शहर कांगे्रस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। यहां खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता टीम शाजापुर को प्रथम पुरूस्कार राशि 15 हजार रूपये नगद व शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक सिंह यादव ने कहा कि इसी तरह अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन करें और अग्रणीय रहकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
यहां द्वितीय उपविजेता रही इंदौर चक्क को नगद राशि 11 हजार रूपये व शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा गया कि शिवपुरी में राज्य स्तरीय शूटिंग बॉलीबाल प्रतियोगिता होना अंचल के लिए काफी लाभप्रद हुआ, क्योंकि यहां दूर जिलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाई जिससे अन्य बॉलीवाल खिलाडिय़ों को भी यहां कुछ नया सीखने को मिला।
इस दौरान आयोजक समिति सिद्धेश्वर बॉलीवाल के संतोष जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मप्र शूटिंग बॉल, नरेश पाराशर अध्यक्ष जिला शिवपुरी शूटिंग बॉलीबाल, बी.एन.शर्मा संरक्षक, नरेश धाकड़ ब्लॉक अध्यक्ष, देवीप्रताप सिंह उपाध्यक्ष, शरीफ कुर्रेशी संरक्षक, मनीष बैस अध्यक्ष, रमाकान्त भार्गव उपाध्यक्ष, सत्यम नायक सचिव, कुश तिवारी सह सचिव, अवनीश मिश्रा कोषाध्यक्ष, नितिन पाराशर सह कोषाध्यक्ष मोजूद रहे जिन्होंने विजेता व उपजिवेता टीम को पुरूस्कार प्रदान कर ग्रुप फोटोसेशन कराया। अंत में आभार प्रदर्शन कुश तिवारी सह सचिव के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment