Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 12, 2021

मॉ राजेश्वरी समिति का उदार लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न



-झॉसी के डॉ. शरदचंन्द्रा ने किया 249 मरीजों का इलाज

शिवपुरी। शिवपुरी जनकल्याणकारण सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में पूर्ण समर्पित भावना के साथ विगत अनेक वर्षो से सक्रिय मॉ राज राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा स्वतंत्र संग्राम सैनानी स्व. रामविलास बिंदल की स्मृति में राजकुमार बिंदर योगाचार्य के सौजन्य से अपना 69 वां शिविर 12 दिसम्बर को नि: शुल्क उदार लिवर एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर के रूप में स्थानिय कल्याणी धर्मशाला में आयोजित किया गया। 

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में मुख्य चिकित्सा स्वास्थय अधिकारी डॉ. पवन जैन विशिष्ठ अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार ऋषीश्वर रोगियों की चिकित्सा हेतु झॉसी से पधारे डॉ शरद चन्द्रा तथ शिविर प्रायोजक राजकुमार बिंदल ने मनचासीन होकर मॉ राज राजेश्वरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि एस.डी.एम. उमेश शुक्ला अपने उदबोधन में स्वास्थय चिकित्सा शिविर के रूप में इस प्रकार के जन कल्याणकारी सेवा कार्यों को ईश्वर की अराधना का एक स्वरूप बताया कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ पवन जैन समिति के इस प्रकार के शिविरों को पीडित मानवता की सेवा में एक परोपकार का कार्य निरूपित किया विशिष्ठ अतिथि डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर ने समिति द्वारा आयोजित शिविरों को अनुकरणीय कार्य के रूप में परिभाषित किया शिविर में रोगियों की चिकित्सा हेतु झांसी से पधारे डॉ. शरद चन्द्रा ने अपनी टीम के साथ 249 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया शिविर में हेपीटाइटिस 'बीÓ एवं 'सीÓ की नि:शुल्क जांच की गई।

समिति सचि गोविन्द सिंह सेंगर ने शिविर का संचालन करते हुए समिति के विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी में बताया कि समिति अभी तक कुल 68 नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुकी हैं। जिनमें 14 नेत्र चिकित्सा शिविर, 20 नाक, कान, गला चिकित्सा शिविर, 11 चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग चिकित्सा शिविर, 5 गुर्दा रोग चिकित्सा शिविर, 4 न्यूरोलॉजी चिकित्सा शिविर, 8 उदर, लिवर, एवं पित्त रोग चिकित्सा शिविर, 1 एलर्जी एवं अस्थमा चिकित्सा शिविर, 1 मानसिक रोग चिकित्सा शिविर, 1 केंसर जांच एवं परामर्श शिविर,1 बेहरापन की जांच एवं हियरिंग एड परामर्श शिविर, तथा ग्रामीण क्षेत्रों  में 2 विभिन्न रोगों के चिकित्सा शिविर आदि प्रमुख है इन शिविरों में कुल 30793 विभिन्न रोगों के रोगियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया तथा 845 रोगियों ने नेत्र ज्योति प्राप्त की है समिति के धार्मिक आयोजनों में अध्यात्म निकेतन ग्वालियर के संत कृपालसिंह महाराज के सानिध्य में अध्यात्म सत्संग समारोहत तथा साध्वी विश्वेश्वरी देवी की सुमधुर वाणी में 2 बार श्री राम कथा का आयोजन प्रमुख है। 

शिविरों में सहयोग हेतु मंच पर उपस्थित अतिथियों शिविर प्रायोजक राजकुमार बिंदल पत्रकार बंधुओं, आमंत्रित अतिथियों भारी संख्या में उपस्थित उदर, लिवर, एवं पित्त रोग के मरीजों रामशरण अग्रवाल, डॉ. मैथिलीशरण मिश्र, अमन गोयल, कृष्ण देव गुप्ता, मुन्ना बाबू गोयल, आलोक गोयल, रमन अग्रवाल, हरिओम गर्ग, धर्मेन्द्र जैन, सुशली कुमार गोयल, बृजेश जैन, कपिल सहगल, देवकीनंदन शर्मा, देवेन्द्र मित्तल, अन्वेष सौनी, धनीराम सैन, गोपाल दास बंसल, विष्णु बंसल, लक्ष्मण वर्मा, गोपाल दास अग्रवाल, विष्णु सिंगल, राजकुमार अग्रवाल, विष्णु खण्डेलवाल, आदि के प्रति आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment