मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष ने बताई अपनी कार्ययोजनाशिवपुरी-मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस संगठन में संभागीय अध्यक्ष के नाते यह मेरी पहली प्राथमिकता है कि जो भी अतिथि शिक्षक हैं उन्हें नियमितीकरण में शामिल कराया जावे साथ ही प्राथमिकता में भी यह भी शामिल है कि शिक्षकों की समस्याओं का निश्चित समयावधि में हो व उन्हें शासन से मिलने वाले वेतन संबंधी अन्य लाभ दिलाया जावे। यह कार्ययोजना बताई मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के मनोनीत संभागीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने जिन्होंने प्रेस को जारी अपने अपने बयान में शिक्षक कांग्रेस संगठन की नीति से अवगत कराया और अपनी कार्ययोजना को समस्त शिक्षक कांग्रेस संगठन के बैनरतले पूर्ण किए जाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि साथ ही साथ संगठन में युवा साथियों को जोड़कर संभाग को नयी ऊंचाईयों तक ले जाकर संगठन को मजबूत करना है। इस अवसर पर वर्चुअल रूप से जुड़े संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने धर्मेन्द्र सिंह को संभागीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी, बधाई देने वालों में सर्व प्रथम अजय खेमरिया, राम कुमार त्यागी, ब्रजमोहन, अमुलानी सर, ए.के.वंशकार, जितेंद्र खरे, अशोक, मिस्टर दोहरे, संजीव कोली, उनिया सर, दिनेश सिकरवार, रणबीर बघेल, वेद प्रकाश शर्मा, जाफरी सर दतिया, राजवीर सिकरवार, राजीव अग्रवाल, योगी जी, राजेश चौरसिया पोहरी, राजेंद्र पाल सिंह ग्वालियर, चतुर सिंह सिकरवार, दिनेश सेंगर और संभाग के समस्त जिलों के तहसील ब्लॉक के पदाधिकारी कार्यकर्ता जुड़े रहे जिन्होंने अपनी ओर से बधाई दी।
No comments:
Post a Comment