कुश्ती खेल प्रतियोगिता में महिला कुश्ती में याना गुप्ता ने मारी बाजी तो बालक वर्ग में अमित कुशवाह रहे अव्वलशिवपुरी- खेलों से बच्चों का विकास होता है और प्रतिभावान खिलाडिय़ों की प्रतिभा भी निखार लाती है इसे ध्यान में रखते हुए करैरा विकासखण्ड के शास.एक्सीलेंस विद्यालय में कुशती खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में किया गया। यहां विद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य अरविंद सिंह यादव, सहायक प्राचार्य पूजा मैडम, अजयवीर सिंह (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), अशोक शाक्य पीटीआई, संजय सर, अनूप सर, रामसर, अंकिता गुप्ता मैडम एवं एक्सीलेंस स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। जिनके द्वारा कुशती के विभिन्न वर्गों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया गया।
यहां कुश्ती के लिए बालक वर्ग में 38किग्रा वर्ग में पुष्पेन्द्र गुर्जर प्रथम, शिवम कुशवाह द्वितीय, धर्मेन्द्र कुशवाह तृतीय रहे, 42 किग्राम बालक वर्ग में प्रथम वासुदेव कुशवाह, द्वितीय ध्रूव कुशवाह व तृतीय चन्द्रभान पाल रहे, 46 किग्राम वर्ग में प्रथम नीलेश पाल, द्वितीय बॉबी जाटव व तृतीय स्थान पर रविन्द्र गुर्जर रहे, इसके साथ ही 54 किग्रा वर्ग में में प्रथम स्थान आकाश पाल, द्वितीय स्थान सुनील प्रजापति व तृतीय स्थान दुष्यंत लोधी ने प्राप्त किया, 57किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान अर्जुन कुशवाह, द्वितीय रमन गुर्जर व तृतीय सुल्तान पाल रहे, 61 किग्रा वर्ग में धर्मवीर गुर्जर प्रथम, भरत गुर्जर द्वितीय, अंकित यादव तृतीय स्थान पर रहे, 70किग्रा वर्ग में अमित कुशवाह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी तो वहीं 74किग्रा वर्ग में लखन गुर्जर अव्वल रहे इसके साथ ही बालिका वर्ग में महिला कुश्ती की प्रतिभागी 48किग्रा वर्ग में याना गुप्ता ने पुरूस्कार जीता एवं 58किग्रा वर्ग में आशना वैश ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में विजेता बनने का खिताब जीता।
इस तरह बच्चों के लिए कुश्ती के खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्गों में बेहतर खेल प्रदर्शित करने के लिए यह ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment