शिवपुरी-लगातार अवैध रूप से शराब का भण्डारण और विक्रय को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग को सूचना मिली कि करैरा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का भण्डारण व विक्रय किया जा रहा है जिस पर सूचना मिलते ही आबकारी टीम ने दबिश दी और मौके से दो आरोपियों व शराब बनाने की सामग्री को बरामद करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया गया।जानकारी के अनुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन, संग्रहण एवं जहरीली शराब के विरूद्ध जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज द्वारा दबिश देकर ग्राम टोकनपुर तहसील नरवर थाना करैरा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार टीम द्वारा लगभग 200 ली ओपी, 500 पाव खाली, 3000 लेबल, 500 ढक्कन एवं 01 बोटलिंग मशीन बरामद किये गये हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रूपये है। उक्त कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)ए49(क)का 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विनीत शर्मा, तीर्थराज भारद्वाज, राहुल गुप्ता एवं नीरज त्रिवेदी और आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षकों एवं नगर सैनिकों की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी।
No comments:
Post a Comment