शिवपुरी-खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित म.प्र.राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हिमांशु शिन्दे का चयन एमपी रणजी टीम में होने पर खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हिमांशु शिन्दे वर्ष 2012-13 से निरंतर अकादमी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। पूर्व में हिमांशु शिन्दे राज सिंह डूंगर ऑल इंडिया समर ट्रॉफीए सीण्केण्नायडू ट्रॉफी, राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन, अंडर 23 एमपी कैंप, सीनियर डिवीजन आदि टूर्नामेंट में भी सहभागिता कर चुके है।अकादमी के अन्य खिलाड़ी यश पाटीदार अंडर.19, वीडू मांकड, कूच बिहार ट्राफी सूरत में प्रतिभागिता कर रहे है। इसके अतिरिक्त अकादमी के खिलाडी सुमित कुशवाह, रामवीर गुर्जर अंडर 23 म.प्र.का कैम्प कर चुके है। वर्तमान में अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अरूण कुमार सिंह (सांई क्रिकेट प्रशिक्षक)के मार्गदर्शन में विगत 02 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा को ओर अधिक निखार रहे है।
शिन्दे का रणजी टीम में चयन होने पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, क्रिकेट प्रशिक्षक अरूण कुमार सिंह सहित समस्त कर्मचारियों व साथी खिलाडिय़ों ने बधाई व शुभकामनाएं दी। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमांशु शिंदे विगत 9 वर्षों से निरंतर क्रिकेट अकादमी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और अपनी खेल प्रतिभा को निखार रहे हैं। हिमांशु शिंदे ने अकादमी की ओर से कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं। वर्तमान में चम्बल डिवीजन की ओर से प्रतिनिधित्व करते है। शिंदे का चयन पूर्व में एम.पी.कैंप, सीनियर डिवीजन में भी हो चुका है।
No comments:
Post a Comment