शिवपुरी-बीते रोज अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद में मिले लावारिस 3 वर्षीय बालक की जानकारी जब बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे को लगी तो उन्होंने तत्काल अपने प्रयासों से इस मासूम बालक को महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से रेस्कूल कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
यहां गुरूवार की सुबह स्वयं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने मासूम बालक के हालातों को जायजा लिया और हर संभव उचित उपचार मिले इसके लिए बालक को ग्वालियर मेडीकल कॉलेज भेजा गया जहां से स्वस्थ होने के बाद बालक को बाल गृह भेजा जाएगा ताकि वहां उसकी और सही से देखरेख हो सके। यहां सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन डॉक्टर सुषमा पांडे ने जाकर हॉस्पिटल में उसको देखा उसकी जानकारी ली साथ में आकाश अग्रवाल सहायक संचालक एवं देवेंद्र सुंद्रियाल जिला बाल कल्याण अधिकारी और सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर सभी ने सभी से चर्चा की।
बताना होगा कि बाल संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध बाल कल्याण समिति के संज्ञान में जब यह मामला सामने आया कि एक मासूम 3 वर्षीय बालक सिरसौद स्थित प्रतीक्षालय में लावारिस अवस्था में कोई छोड़ गया है जिस पर इस मामले की सूचना लगते ही तत्काल पुलिस थाना अमोला पहुंची और मामले की जानकारी लगते ही बाल कल्याण समिति के द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मासूम बालक का रेसक्यू किया गया और अब उसे उचित उपचार प्रदान करने के लिए ग्वालियर स्थित शिशु गृह भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment