शिवपुरी-युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्राचार्य सुश्री आशा ग्रेस व विशेष अतिथि एवं निर्णायक नवनीत उपाध्याय, इन्द्रजीत मौर्य व गिरीश नीखरा व कार्यक्रम अध्यक्ष उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी एस.एन.जयन्त ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मालार्पण से किया।
उपनिदेशक एस.एन.जयन्त ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा सम्पूर्ण भारत में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सबका साथ सबका विकास व सबका प्रयास के तहत देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा खण्ड स्तर पर विजेता प्रतिभागियों द्वारा जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का मौका दिया गया है इससे युवाओं को एक सशक्त मंच प्राप्त हुआ है। इसके पश्चात युवा वक्ताओं को प्रोत्साहन देते हुये मुख्य अतिथि सुश्री आशा ग्रेस ने कहा कि युवाओं में वाक चातुर्य का होना अनिवार्य है व इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल के सदस्य नवनीत उपाध्याय, इन्द्रजीत मौर्य, गिरीश नीखना ने अपने निर्णय अनुसार जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल चौरसिया नरवर को पांच हजार, द्वितीय स्थान अंकेश पाठक को दो हजार व तृतीय स्थान बृजेन्द्र धाकड को एक हजार रुपये का पुरस्कार हेतु चयन किया। समस्त खण्ड स्तर व जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक राघवेन्द्र सिसोदिया, राकेश रावत, प्रशान्त भटनागर, परमाल दांगी, दीपक कुशवाह, विनीता लोधी, वन्दना धाकड़, रानी धाकड़, सुरैना दांगी, प्रीति राजपूत, सीताराम कुशवाह व शेषभान यादव आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment