Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 30, 2021

मध्ययदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा किया गया असि.कमाण्डेट पूनम गुप्ता का अभिनंदन




शिवपुरी
-शहर की श्रीराम कॉलोनी निवासी कुं.पूनम गुप्ता जो कि इन दिनों सीआरपीएफ में असि.कमाण्डेट में पदस्थ होने के बाद शिवपुरी शहर में निवासरत है का नगर में अनेकों स्थानों पर अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले) व समस्त पदाधिकारियों के द्वारा समाज की होनहार बिटिया का स्वागत अभिनंदन हेतु कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कुं.पूनम गुप्ता ने अपने फोर्स में चयनित अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि वर्ष 2018 में मैंने सीआरपीएफ में यूपीएएसी के जरिए आवेदन किया और वर्ष 2019 में चयन हुआ इसके बाद 20 अक्टूबर 2020 को सीआरपीएफ नोएडा प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग शुरू हो जो कठिन परिश्रम के साथ 52 हफ्तों तक चली, इस दौरान जहां 25 किमी पैदल, 5 किमी दौड़ 5 किलो वजन के साथ, 18 तरह के हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया तब दीक्षांत समारोह के रूप में शपथ के बाद अब देश सेवा के लिए पूर्ण समर्पित हॅंू।

इस तरह कुं.पूनम गुप्ता के अनुभवों का मंच संचालन कर रहे राजेश गोयल रजत ने उत्साहवर्धन करते हुए अपने अंदाज में बयां किया। इस दौरान पूनम की इस सफलता पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल, महिला महामंत्री तनुजा गर्ग, सहमंत्री हिमांशु अग्रवाल, महिला सहमंत्री रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री गौरव गोयल, महिला प्रचार मंत्री दीपा बंसल आदि मौजूद रहे जिन्होंने संयुक्त रूप से कुं.पूनम गुप्ता व उनके पिता रघुवीर गुप्ता का स्मृति चिह्न भेट कर सम्मान किया। 

कार्यक्रम में अपने विचार ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत कुमार जैन खतौरा, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, अशोक अग्रवाल व अन्य लोगों ने भी व्यक्त किए। अंत में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष गौरव सिंघल की ओर से पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर अन्य समाज बन्धुजन भी मौजूद रहे जिन्होंने पूनम गुप्ता को पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment