---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 12, 2021

सीआरपीएफ के स्पेशल बैंड पार्टी ने दी देशभक्ति की शानदार प्रस्तुति


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

शिवपुरी-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीआरपीएफ ग्वालियर की स्पेशल बैंड पार्टी के द्वारा देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्र भावना के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से बैंड पार्टीयों के द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को शहर के तात्याटोपे समाधि स्थल और तात्याटोपे पार्क में ग्वालियर से डीआईजी पी.सी. श्रीवास्तव के निर्देशन में सीआरपीएफ के रामनजर सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल बैंड पार्टी का दल शिवपुरी आया और यहां तात्याटोपे समाधि और पार्क के भीतर देश भक्ति से ओतप्रोत शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

 जिसे देख आसपास के लोगों में राष्ट्रीय भावना जागृत करना प्रमुख था इसे लेकर अलग-अलग देशभक्ति गीतों पर यह बैंड पार्टी अपनी प्रस्तुति दे रही थी जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सराहा गया। यहां आए सीआरपीएफ के राम नजर सिंह ने बताया कि आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जो 15 अगस्त 2021 से लेकर अक्टूबर 2022 तक यह महोत्सव देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके चलते प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आजादी के तरानों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान स्थलों पर पहुंचकर सीआरपीएफ का यह स्पेशल बैंड पार्टी अपनी प्रस्तुत देकर लोगों में राष्ट्र भावना को जागृत करने का कार्य कर रहा है। यहां 17 लोगों का यह स्पेशल बैंक अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर लोगों को आजादी का महत्व बता रहा है।

No comments:

Post a Comment