Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 11, 2021

माधव.कूनो नेशनल पार्क शिवपुरी से बनेगा नया पर्यटन सर्किट : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह


शिवपुरी प्रशासन द्वारा तानसेन समारोह ग्वालियर के लिये पड़ोस के प्रदेश के जिले को किया आमंत्रित

शिवपुरी-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती ऊषा ठाकुर तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के मंशा अनुसार सवाई माधोपुर.शिवपुरी पर्यटन सर्किट विकसित करने एवं 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ग्वालियर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह के आयोजन को ऐतिहासिक रूप से भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए शिवपुरी कलेक्टर एवं उनकी टीम के द्वारा पड़ोस के प्रदेश राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सवाई माधोपुर जिले को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।

इस आमंत्रण एवं दोनों प्रदेश के प्रमुख पर्यटन जिलों को पर्यटन सर्किट में विकसित करने हेतु सवाई माधोपुर जिला प्रशासन राजस्थान के प्रमुख अधिकारियों एवं होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर के साथ बैठक कर नया पर्यटन सर्किट विकसित करने का संकल्प लिया। इस प्रस्ताव को आगे बढाते हुये गतदिवस कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं म.प्र. राज्य सहकारी पर्यटन संघ तथा जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति समिति शिवपुरी के सदस्य अरविन्द सिंह तोमर, फिल्म निर्माता एवं पर्यटन से जुड़े अनिल पाटिल एवं जिले के होटल तथा टूर एंड ट्रेवल से जुड़े समीर गांधी, महेन्द्र सिंह राजावत सुखसागर, राकेश यादव कुनो रिवर केम्प के साथ सवाई माधोपुर गये तथा वहां के जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के साथ पयर्टन और वन विभाग के आला अधिकारियों तथा होटल संचालक तथा टूर एंड ट्रेवल कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विचार विमर्श किया। 

बैठक में सवाई माधोपुर कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि यह पर्यटन सर्किट बन गया तो दोनों जिलों की अर्थव्यवस्था को बहुत बूस्ट मिलेगा। शिवपुरी, कुनो एवं माधव शिवपुरी तथा ग्वालियर आने वाले 50 प्रतिशत और सवाई माधोपुर आने वाले 50 प्रतिशत पर्यटक दोनों स्थानों की विजिट करें तो पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा। शिवपुरी के प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालियर में 25 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले तानसेन महोत्सव में सवाई माधोपुर के पर्यटन से जुड़े लोगों व ट्रेवलर्स को आमंत्रित किया। 

उन्होंने शिवपुरी स्थित नेशनल पार्क, भदैया कुंड, जिला संग्रहालय छतरी, तात्याटोपे स्मारक, जॉर्ज पंचम हंटिंग प्वाइंट, सुरवाया गढी, बॉम्बे कोठी, प्राकृतिक जल स्रोत, सेलिंग क्लब, माधव नेशनल पार्क, वहाँ आने वाले विदेशी प्रवासी पक्षी व वन्य जीवन के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। इसी प्रकार कूनो, ओरछा और ग्वालियर के पर्यटन स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के सम्बंध में भी बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में डीएफओ टाइगर प्रोजेक्ट महेन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, डीएफओ पर्यटन संदीप कुमार, होटल संचालक, गाईड प्रतिनिधि, टूर एंड ट्रेवल्स तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment