Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 17, 2021

खेल मंत्री यशोधरा राजे ने दी, शहर के 8 स्थानों को ओपन जिम की सौगात


शहरवासियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत रखते हुए दी सौगात

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी के नागरिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी शहर के मुख्य स्थल जहां नागरिक प्रतिदिन वॉक एवं रनिंग एक्सरसाईज आदि करते है। ऐसे 8 स्थानों को चिन्हित कर 11 स्टेशन ओपन जिम लगाई जा रही हैं। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि उन 8 स्थानों को चिन्हित किया गया है जंहा बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि इन मशीनों का उपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है। इस हेतु विभाग द्वारा 01 प्रशिक्षक(जिम ट्रेनर)समय-समय पर प्रत्येक केन्द्र पर उपलब्ध कराया जायेगा।

पटेल पार्क सहित इन स्थानों को मिली ओपन जिम
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वार्ड 31 स्थित पटेल पार्क सहित जिन स्थानों को यह सुविधा दी है उनमें वार्ड नं.15 श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया पार्क, तिकोनिया पार्क गांधी पार्क मैदान के सामने, फिजिकल कॉलेज मैदान, तात्याटोपे पार्क राजेश्वरी रोड, वीर सावरकर पार्क, पोलो ग्राउण्ड जिम के पास एवं जिला खेल परिसर में ओपन जिम स्थापित की गई है। जिसके प्रत्येक सेट की कीमत लगभग राशि रू 8 लाख है।

प्रत्येक जगह यह 11 आइटम लगाए गए
शिवपुरी शहर के चुनिंदा 8 स्थानों पर लगाई गई ओपन जिम में लेग प्रेस, आर्म एण्ड शोल्डर व्हील, डबल कास वॉकर, एलिप्टीकल एक्सरसाईजर, सिट अप स्टेशन, एक्सरसाईजिंग बार, चिन अप बार, आर्म व्हील, रोविंग मशीन, नी हिप रेस, टिव्हिस्टर साथ-साथ लगाई गई है। इन मशीनों का उपयोग करने से आम जनता शरीर को फिट कर सकेंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी होंगे। इसके साथ-साथ नियमित अभ्यास करते रहने से कई प्रकार की बीमारियों से छूटकारा पायेगें एवं अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ा सकेगें।

No comments:

Post a Comment