शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गोवर्धन द्वारा अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दिनेश नरवरिया को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मोहना पोहरी रोड पर डाबरपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनो में अवैध शराब लेकर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना कि पुलिस टीम द्वारा वहां पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति दो कैने लेकर खड़ा हुआ है
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ कर शराब के संबंध में पूछताछ की तो उसके पास कोई वैद्य कागजात ना हो ने बताया। तब उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की कैनो मे 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब विधिवत जप्त की गई, बाद आरोपी को थाने लाकर उसके बिरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2)के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment