शिवपुरी- रक्तदाताओं को प्रोत्साहन देने और आवश्य रक्त की उपलब्धता को लेकर कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा गुरूवार को ऐसे जरूरतमंद परिवार की 4 वर्षीय मासूम बालिका को रक्त उपलब्ध कराया गया जो रक्त बहुत ही कम लोगों में होता है बाबजूद इसके जय माई मानव सेवा समिति की पहल पर संस्था के द्वारा प्रयास से बालिका को ना केवल रक्त मिला बल्कि इस रक्त के माध्यम से उसके स्वास्थ्य में भी अब सुधार हो सकेगा।
यह अनुकरणीय कार्य करने पर जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की टीम ने बताया कि जय माई मानव सेवा समिति के सदस्य आशिफ अली के द्वारा एक 4 साल की मासूम बालिका पीयू राठौर जिसको डेंगू हो गया था और उसकी प्लेटलेट्स केवल 30,000 रह गई थी व हीमोग्लोबिन 4.5 था, बच्ची के घर वाले कल से बहुत ज्यादा परेशान हो रहे थें, इनको ब्लड नहीं मिल रहा था और ब्लड बैंक मे इस ब्लड ग्रुप का ब्लड उपलब्ध नही था, जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ को यह जानकारी मिली तो उनके एक कॉल करने पर आशिफ अली अपना काम छोड़कर शिवपुरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मे पीयू राठौर को ब्लड देने आ गए, ऐसे रक्तबीर का जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment