Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 28, 2021

शिवपुरी सुपरमोम फैशन, डांस के ऑनलाइन ऑडिशन की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर



ओमकार इवेंट द्वारा 2 जनबरी को होगा फाइनल

शिवपुरी। सभी गृहणियों के लिए नए साल के उपलक्ष्य में ओमकार इवेंट द्वारा सुपर मॉम फैशन व डाँस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके ऑनलाइन ऑडिशन के लिए डांस व रैंप वॉक के फोटो वीडियो व्हाट्सअप 6262635050 पर करना होगा। चयनित प्रतिभागियों का यू ट्यूब के लिए वीडियो शूट प्रतिभागियों के घर पर किया जाएगा और 2 दिन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

फैशन ट्रेनिंग मिसेज इंडिया रिंकी वर्मा व मिस शिवपुरी क्रिस्टल हासमी द्वारा होगी, इसके साथ ही डांस टिप्स कोरीयोग्राफर पंकज बुंदेला व गगन लाक्षाकार (डाँस डारेक्टर)द्वारा डाँस ट्रेनिंग दी जाएगी। ओमकार इवेंट के मैनेजर राम गुप्ता ने बताया कि सुपर मोम प्रतियोगिता सिर्फ शादीशुदा महिलाओ को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। मुख्य अतिथियों में शोभा पुरोहित (मेम्बर किशोर न्याय बोर्ड) व सुनीता भदौरिया (अध्यक्ष महिला अध्यापक संघ)औऱ एकता शर्मा (अध्यक्ष एकता शक्ति संगठन) रहेगी। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी श्रीराम बुटीक, विकास इलेक्ट्रॉनिक, कलश डेकोरेशन, नीतू फैंसी ज्वेलरी, आरजी डांस स्टूडियो, ओमकार आर्गेनिक का होगा।

1 comment: