शिवपुरी-रोलर स्कैटिंग प्रतिभागियों के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने हेतु मेडीकल कॉलेज प्रांगण में रोलर स्कैटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविाार को किया गया। जानकारी देते हुए मेडीकल कॉलेज के डॉ.राजेश कुमार व मनोज मिताई ने संयुक्त रूप से बताया कि रोलर स्कैटिंग प्रतियोगिता में रूचि लेने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ इस खेल को प्रोत्साहन देने के लिए मनोज स्पोर्ट्स एकेडमी शिपुरी के तत्वाधान में स्थानीय श्रीमंत राजामाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में रोलर स्कैटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागिायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रोलर स्कैटिंग की खिलाड़ी अदविता राजेश कुमार के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 गौल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों ने भी भाग लिया जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाडिय़ों में अदविता राजेश कुमार, विवान सिंह, तनस्वी पवैया, विराज पूर्व, श्रीमोहना, आध्या, अथर्व कुमार, प्रियांशी, राौरिश, विभु शर्मा, अभय बैरागी, देवांश चक्रवर्ती, अर्णव चौवान, विश्वतेज, आयुषी पवैया, सौर्या सेठ, आकांक्षा शर्मा, प्रियंाशी, ईशान नामदेव, इशिका शर्मा, उदिता, गौरी, शिवनेश जोशी आदि बच्चों ने विभिन्न पदक जीतकर अपने विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठता डॉ.अक्षय निगम द्वारा किया गया एवं प्रमाण पत्र वितरण चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ.राजेश कुमार एवं मनोज मिताई द्वारा किया जाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। अधिष्ठाता डॉ.अक्षय निगम द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होता रहेगा। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को उचित पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment