मिलेगा बेस्ट शूटर ट्रॉफी, नेटर ट्रॉफी व नगद पुरूस्कार, आधा दर्जन से अधिक टीमें होंगी शामिलशिवपुरी-शरीर को हष्ट पुष्ट रखने के लिए खेले जाने वाले शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का एक भव्य आयोजन राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 25-26 दिसंबर को दो दिवसीय शिवपुरी जिला मुख्यालय के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड में होने जा रहा है।
जानकारी देते हुए सिद्धेश्वर शूटिंग वॉलीबॉल क्लब के संयोजक कुश तिवारी व अध्यक्ष मनीष सिंह वैष ने संयुक्त रुप से बताया है कि शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर राज्य स्तरीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25-26 दिसंबर को स्थानीय सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड पर होगा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी क्राइम ब्रांच विजय भदोरिया होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि शहर के युवा तरुणाई शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल होंगे, कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में शूटिंग वॉलीबॉल संरक्षक संजय अवस्थी, बी.डी. तिवारी मौजूद रहेंगे।
इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रुप में 15000 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये व तृतीय पुरुस्कार 5100 रूपए की नगद राशि के रुप मे प्रदान किये जायेंगे साथ ही विशेष पुरुस्कार के रुप मे बेस्ट शूटर टॉफी व बेस्ट नेटर ट्रॉफी का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सिद्धेश्वर शूटिंग वॉलीबॉल क्लब के समस्त कार्यकारिणी सदस्य सत्यम नायक प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, सूरज अवस्थी, आनन्द गोस्वामी उर्फ होलू, रमाकांत भार्गव, अविनाश मिश्रा, लव तिवारी, सुरेन्द्र रजक पार्षद आदि आयोजन को सफल बनाने के लिए प्राण प्राण से लगे हुए हैं प्रतियोगिता में संभाग भर की और प्रदेश की करीब आधा दर्जन से अधिक टीमें शामिल होंगी।
No comments:
Post a Comment