Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 17, 2021

मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 को भोपाल में


मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पर दिखाई संगठन शक्ति

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसम्बर 2021 को गांधी भवन प्रांगण पोलिटेक्रिक चौराहा के पास भोपाल में आयोजित हो रहा है। शिक्षाए शिक्षार्थीए शिक्षालय और शिक्षक के सर्वांगीण विकास को अपना मुख्य लक्ष्य मानने वाले शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुवे के अनुसार इस प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का उद्देश्य जिन मुद्दों के निराकरण हेतु प्रयास करना होगा उनमें राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उसके प्रथम नियुक्ति दिनांक (शिक्षाकर्मी, गुरूजी, संविदा शाला शिक्षक के पद पर नियुक्ति) से समस्त स्वत्वों हेतु की जायेए ता कि वर्ष 2006 में नियुक्त संविदा शाला शिक्षक को वर्ष 2018 से क्रमोन्नति मिल सके तथा संपूर्ण संवर्ग को वरिष्ठता से जुडे ग्रेच्युटी, पदोन्नति, पुरानी परिवार पेंशन वहाली आदि प्रत्येक मुद्दे पर लाभ प्राप्त हो सके।

मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता आनंद लिटोरिया ने प्रेस में दी जानकारी में बताया कि इसी प्रकार जनजातीय विभाग के आर्थिक प्रकरण अनुकम्पा नियुक्ति की विसंगतियों को दूर करते हुये जनजातीय विभाग को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाना आदि इस अधिवेशन का उद्देश्य है। 

संगठन प्रांतीय उपाध्यक्ष इरशाद कुर्रेशी, महिला मोर्चा की प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती दीपासिंह दांगी, संभागीय उपाध्यक्ष रोमेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष पवन अवस्थी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सुनीता भदौरिया, जिला संयोजक अरविंद सरैया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय पाराशर, कीरतसिंह लोधी कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कछवारे, कमलसिंह कलावत, महासचिव मनदीप तिवारी, उपेन्द्र श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री रामकिशोर सोनी, प्रवल कुशवाह सहसचिव, फिरोजखान सहसचिव, अरविंद वर्मा महासचिव, देवेन्द्र शर्मा सह संगठन मंत्री, मनोज कोली मीडिया प्रभारी, यादवेन्द्र सिंह सचिव, वीरेन्द्र अवस्थी, पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश शर्मा, कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक भागोरिया, नरवर से राजेश कुशवाह, शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मुद्गल, जयकुमार छारी, अर्जुन मिर्धा, तरवीर अहमद, अखण्ड प्रताप सिंह, श्रीमती रामदेवी करौठिया आदि ने शिवपुरी जिले के समस्त अध्यापकों/शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment