शिविर में प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.डालमिया करेंगे मरीजों का परीक्षणशिवपुरी- सर्दी के मौसम में हृदय रोग से पीडि़त मरीजों की सेवा में आगे आते हुए समाजसेवी संस्थ लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा सहयोगी रत्नज्योति डालमिया हार्ट इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 19 दिसम्बर को स्थानीय गांधी पार्क स्थित कम्युनिटी हॉल परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल नि:शुल्क हृदय रोग एवं ओपीडी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.रविशंकर डालमिया मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देंगे। शिविर में यदि ऐसे आयुष्मान कार्डधारक मरीज आए जिन्हें एनजीओग्राफी और एनजीओप्लास्टी की आवश्यकता है तो उनके ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल के अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव सुधांशु भार्गव व शिविर संयोजक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि आगामी 19 दिसम्बर को स्थानीय कम्युनिटी हॉल में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए नि:शुल्क हृदय रोग जांच परीक्षण शिविर का आयोजन लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल व रत्नज्योति डालमिया हार्ट इंस्ट्ीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में लगाया जा रहा है जिसमें आने वाले मरीजों को पंजीयन कराना आवश्यक है। इसके लिए पंजीयन हेतु रजिस्ट्रेशन डॉ.शांता मेमोरियल क्लीनिक न्यू ब्लॉक शिवपुरी मोबाइल नम्बर 9425489210, विनायक पैथालॉजी मोब.नम्बर 8800228809, बालाजी मेडिको शिवपुरी मोबाइल नम्बर 9893771947 पर कराए जा सकते हैं।
इन हृदय रोग से संबंधित रोगों का होगा इलाज
लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा आयोजित नि:शुल्क हृदय रोग शिविर में हृदय रोग से संबंधित विभिन्न रोगों का इस शिविर में उपचार किया जाएगा जिसमें ब्लड प्रेशर, डायविटीज, सांस फूलना, अधिक पसीना आना, शरीर में सूजन, बेहोशी व चक्कर आना, छाती में तेज दर्द आदि बीमारियों का उपचार किया जाएगा। शिविर में ईसीजी, ब्लड सुगर और चिकित्सकीय परामर्श नि:शुल्क रहेगा। शिविर का लाभ उठाने के लिए मरीजों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
No comments:
Post a Comment