बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौतशिवपुरी। थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत ग्राम पिपरसमां मुख्य फोरलेन मार्ग पर एक बाईक बचाने के फेर में अहमदाबाद से भिण्ड की ओर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक ओर जहां बाईक सवार मॉं-बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर अन्य बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना कोतवाली पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय हेतु रैफर किया वहीं दुर्घटना में मृत मॉ-बेटे का मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
जानकारी के अनुसार यात्री बस अहमदाबाद से भिंड जा रही थी तभी ग्राम पिपरसमां के मुख्य मार्ग रातौर के पास एक बाईक पर तीन लोग सबार होकर जा रहे थे जिन्हे बचाने के फेर में बस अनियत्रिंत हो गई और पलट गई। इस हादसे में बाईक पर सबार बेटा हंशराज शाक्य निवासी रातौर और मां सावित्री शाक्य की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक आरजे 27 पी बी 5000 अहमदाबाद से भिंड जा रही थी वही रातौर के पास बाईक सबार हंशराज शाक्य उम्र 22 अपनी मां साबुत्रा शाक्य उम्र 45 साल अपनी बेटी नेन्सी शाक्य उम्र 5 साल और बेटे गौरव उम्र 6 साल को बाईक से खेत से अपने घर लौट रहे थे।
तभी फोरलाईन पर यह हादसा हुआ। इस हादसे में मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दोनों बेटे और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस थाना कोतवाली पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय रैफर किया गया तो वहीं मृत मॉं-बेटे के शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
यह लोग हुए घायल
इस हादसे में बस में सबार नैना देवी पुत्री देवीदयाल कौंच जिला जालौन, तनू पुत्री देवी दयाल उम्र 8 साल निवासी कौंच, लाल शंकर पुत्र सोघालाल उम्र 38 साल निवासी उदयपुर, प्रीति पत्नि सालिगराम प्रजापति उम्र 20 साल निवासी बाघौरघर दौसा, सालिगराम प्रजापति पुत्र राजकुमार प्रजापति उम्र 21 साल निवासी दौसा, धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामसिया प्रजापति उम्र 26 साल निवासी नहला थाना दरिया, सुमन पत्नि अजय जैन उम्र 42 साल निवासी मेहगांव जिला भिंड सहित लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment