Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 22, 2021

खेलों इंडिया स्मॉल हॉकी सेंटर हेतु द्वितीय चरण में खिलाडिय़ों का स्किल एवं फिजिकल टेस्ट आज


शिवपुरी
-खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार की योजनांतर्गत जिले में खेलों इंडिया स्मॉल हॉकी सेंटर के लिए द्वितीय चरण में बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिजिकल एवं हॉकी स्किल टेस्ट 23 नवम्बर को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में दोपहर 12 बजे से लिया जायेगा जिसकी समस्त तैयारी पूर्ण की जा चुकी है।

खेलों इंडिया स्मॉल हॉकी सेंटर श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी के हॉकी टर्फ मैदान पर संचालित किया जाना है, जिसमें वर्ष 2021-22 हेतु 20 बालक, 20 बालिका हॉकी खिलाडिय़ों का टेलेंट सर्च के माध्यम से चयन किये जाने हेतु प्रथम चरण में पूर्व में खिलाडिय़ों को पंजीयन किया गया था। खेलों इंडिया स्मॉल हॉकी सेंटर हेतु 1 नवम्बर को जिन खिलाडिय़ों ने अपना पंजीयन कराया है, उन बालक/बालिका खिलाडिय़ों का फिजिकल एवं हॉकी स्किल टेस्ट के दौरान आयु 14 से 18 वर्ष के मध्य हो उन्हें शामिल किया गया है।

फिजिकल टेस्ट में सम्मिलित होने वाले बालक/बालिका खिलाडिय़ों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र हेतु (10वीं की अंक सूची, जन्म प्रमाण पत्र)आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, 03 नवीन पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। समस्त पंजीकृत खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।

इधर इंटर हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता कल से
खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से हॉकी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित हॉकी फीडर सेंटर के मध्य इंटर हॉकी फीडर सेंटर बालक अथवा बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों की प्रतियोगिताएं 24 नवम्बर से 29 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ  मैदान पर आयोजित की जा रही है, जिसमें शिवपुरी जोन अंतर्गत ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, मुरैना, सागर एवं दमोह जिले से लगभग 300 बालक अथवा बालिका खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे है।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 23 नवम्बर सायंकाल तक सभी टीमों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी, 24 नवम्बर प्रात: 9 बजे से उद्घाटन समारोह एवं प्रतियोगिता प्रारंभ, 26 नवम्बर को फाईनल मैच एवं समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में 26 नवम्बर को सायंकाल तक सभी टीमों की उपस्थिति अनिवार्य है, 27 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से उद्घाटन समारोह एवं प्रतियोगिता तथा 29 नवम्बर को फाईनल मैच एवं समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment