Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 17, 2021

अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा सनातन डॉ.बी.के.शर्मा बने के शहर जिलाध्यक्ष


शिवपुरी
- अखिल भारतीय ब्राहृण महासभा सनातन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.डी.सोनकिया एंव राष्ट्रीय संयोजक सतानन्द शर्मा के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम शर्मा एंव ग्वालियर संभाग अध्यक्ष मनोज दुवे द्वारा सामाजिक तेजी लाने, सामाजिक एकजुटता एंव संगठन स्तर पर मार्ग दर्शन हेतु शिवपुरी जिले की कार्यकारणी का विस्तार किया है।

अखिल भारतीय ब्राहृण महासभा सनातन के जिला संरक्षक डॉ.ए.एल.शर्मा, डॉ.एस.के.पुराणिक एंव जिलाध्यक्ष पं. पुरूषोत्तमकान्त शर्मा एंव महासचिव राजकुमार सडैया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ती में बताया सामाजिक एकजुटता एवं संगठन को गति देने हेतु जिला कार्य कारणी का विस्तार प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम शर्मा द्वारा किया जा रहा है जिसमें शिवपुरी जिले से डॉण् बीण्केण्शर्मा को अखिल भारतीय ब्राहृण महासभा सनातन का शहर अध्यक्ष एंव पं.ललित कुमार दीक्षित भारतीय जीवन बीमा निगम वालों को जिला महामंत्री बनाया गया है। 

संगठन में शहर जिला अध्यक्ष जिला शिवपुरी के जिला महामंत्री बनाये जानें पर संगठन एंव समाज बन्धुओ का आभार प्रकट किया है तथा विश्वास दिलाया है व सदैव समाज हित एंव संगठन हित में पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते रहेगें। डॉ.बी.के.शर्मा के बारे में जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि डॉ.बी.के.शर्मा ने अपनी शासकीय में स्वास्थ विभाग सामाजिक सेवा में ईमानदारी एंव लगन से परोपकारी कार्य किया है और आज उन्होने संकल्प लिया है कि में जीवन भर समाज की सेवा करता रहूंगा, 

डॉ.शर्मा व पं.दीक्षित के बनने पर श्री 1008 की महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तम दास जी महाराज ने आशीर्वाद दिया एवं अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा सनातन के पदाधिकारियों एंव समाज बन्धुओं ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उन्हे बधाई प्रेषित की है।  

बधाई देने वालो में अखिल भारतीय ब्राहृण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पं पुरूषोत्तम कान्त शर्मा ,संरक्षक डॉ.ए.एल.शर्मा, डॉ.एस.के पुराणिक उपाध्यक्ष ,कैलाश दुवे, हरगोविन्द शर्मा , ओमप्रकाश पान्डे ,कोषाध्यक्ष सन्तोष शर्मा, डॉ. गोविन्द बिरथरेे, महेन्द्र शर्मा ,अरविन्द कुमार सडैया, राजू शर्मा ,जिला महासचिव राजकुमार सडैया, पवन अवस्थी, वीरेन्द्र अवस्थी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति शशी पाराशर, डॉ.सुषमा पान्डे, विजय भारद्वाज, डॉ.ए.के पाराशर राकेश प्रदीप शर्मा, प्रमोद भार्गव, महेश भार्गव, धीरज शर्मा, रामस्वरूप भार्गव, बालकिशन मिश्रा, हरवंश शर्मा, दिलीप मुद्गल, सुरेश भार्गव, राजेश बिहारी पाठक, सुकेश भार्गव ,विनोद भार्गव, गोविन्द अवस्थी, डी.एन.टेडिया ,राम स्वरूप गोस्वामी ,उमेश भारद्वाज,देवेश पान्डे सी.पी. पान्डे श्रीमति रजनी मिश्रा , विनोद मुगदल महावीर मुगदल हितशरण भार्गव अनुराम शर्मा ओ.पी.भार्गव वकील पोहरी दीपक भार्गव वकील ,गोरीशंकर शर्मा ध्वर्यवर्धन शर्मा,नरेश मिश्रा,हजारी प्रसाद दीक्षित, रमेश कोठारी, हरिकिशोर शास्त्री, सिद्धार्थ पंण्डितजी, अनिल मुद्गल अदि ने बधाईयां दी है

No comments:

Post a Comment