Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 10, 2021

गहोई वैश्य समिति व महिला सभा द्वारा अपना घर आश्रम पर अन्नकूट कर प्रभुजियों को सर्दियों के वस्त्र उपहार किए भेंट



शिवपुरी।
चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी, समाजसेवी, संस्कारवान अध्यक्षा श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरे व गहोई वैश्य समाजसेवा अध्यक्ष मदन बड़कुल व समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता (सेठ)ने पीडि़त मानवता का तीर्थ अपना घर आश्रम दुबेे नर्सरी शिवपुरी पहुंचकर प्रभुजियों के बीच अपना जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ गहोई समाज की महिलाओं की उपस्थिति मे मनाया। 

इस अवसर पर कढ़ी, चावल, पापड़, बाजरा, मूंग, रामभाजा, मिष्ठान्न सहित स्वादिष्ट अन्नकूट प्रसादी प्रभुजियों को परोसकर प्रेमपूर्वक भोजन कराया, सभी प्रभुजियों को सर्दियों के वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट कर अपना जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। गहोई समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद निगोती ने सेवा भावना से भरपूर कविता की पक्तियों को सभी के मध्य सुनाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी। 

इस अवसर पर अपना घर आश्रम सचिव गौरव जैन, महिला सभा सचिव तरूणा नीखरा, निधि बड़कुल, शोभा चऊदा, ज्योति बिलैया, महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता कनकने, मंजू सोनी, गहोई वैश्य समाज शिवपुरी अध्यक्ष मदन बड़कुल, समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेठ, अशोक कनकने, अशोक चऊदा, दिनेश नीखरा, मनोज बड़ेरिया सहित सामाजिक बंधुओं महिलाओं ने शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment