शिवपुरी-शहर के पुरानी शिवपुरी रोड़ स्थित शहर के प्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक्स प्रतिष्ठान निष्का सेल्स पर अपने सफलतम 5 वर्ष पूर्ण होने पर आज धनतेरस पर धन रूपी उपहारों की बरसात होने जा रही है ऐसे में यहां आने वाले हरेक उपभोक्ता को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद की खरीद पर एश्योर्ड गिफ्ट तो मिलेगा साथ ही आकर्षक छूट के रूप में लकी ड्रा कूपन भी प्राप्त हो सकेंगें। इसके अलाव 0 प्रतिशत फायनेंस की सुविधा के साथ ग्राहकों को यहां अन्य सुविधाऐं भी प्राप्त हो सकेगी, इस बार शासकीय कर्मचारियों और बजाज फाइनेंस उपभोक्ता के लिए 36 माह तक की 0प्रतिशत सुविधा बगैर व्याज पर दी जा रही है जिसमे 43 इंच एलईडी टीवी 1999 रु माह, फ्रिज 999 रु माह में, वाशिंग मशीन 888 रु माह में, माइक्रोवेव ओवन 1499 रु माह में, वाटर प्यूरीफायर 999 रु माह की आसान किस्तो में दिया जा रहा है।
दीप पर्व दीपावली के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की श्रृंखला से सुसजिज्त निष्का सेल्स प्रतिष्ठान के संचालक दीपेश अग्रवाल ने बताया कि हर घर बड़े उत्साह के साथ दीप पर्व दीपावली मनेए इसे लेकर निष्का सेल्स के द्वारा अपने पांच वर्ष सफलता के पूर्ण करने पर उपभोक्ताओ के लिए आकर्षक छूट इलेक्ट्रॉक्सि आयटमेां की आकर्षक रेंज उपलब्ध है यहां एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, डबल डोर फ्रिज बुक करते है तो धनतेरस पर धन वर्षा के रूप में 50 प्रतिशत तक की छूट ब्रांड एवं मॉडल अनुसार दी जा रही है
साथ ही कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदने पर पांच अन्य उपहारों का लाभ भी यहां मिलेगा जिसमें 50 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट, 5000 रूपये तक की कीमत का शॉपिंग कूपन, 5 उत्पाद खरीदने के साथ ही 5 हजार रूपये कीमत का गिफ्ट हैम्पर, क्रेडिट कार्ड से 15 प्रतिशत से 10000 रु तक की अलग से छूट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, आईसीआई बैंक, एचडीएफसी एवं 5 लकी कस्टमर विजेता के रूप में एक विशेष उपहार श्रेणी में भी शामिल हो सकेंगें। दीपेश अग्रवाल के मुताबिक धनतेरस से लेकर दीपावली तक 4 नवम्बर के बीच यह स्कीम उपभोक्ताओं के लिए लागू रहेगी इसलिए अभी से अपने प्लानिंग बनाऐं, शादी समारोह, घर-परिवार और रिश्तेदारों के साथ दीपावली की खुशियां मनाने के लिए निष्का सेल्स आऐं और इन आकर्षक लाभों का फायदा उठाऐं।
No comments:
Post a Comment