शिवपुरी-अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के बरिष्ठ राष्ट्रीय नेता एवं पूर्ब केन्द्रीय मंत्री व पूर्ब मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशस्बी श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन कांग्रेसजनों ने बड़ी धूमधाम से मनाया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि सबसे पहले जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने कमलनाथ के चित्र के सामने केक काटकर उनको समर्पित किया फिर सभी कांग्रेसजनों ने उनकी लम्बी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना की और गीत गाकर बधाईयां एवं शुभकामनाएँ दीं तथा कमलनाथ जिन्दाबाद एवं कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये और मिष्ठान बितरण किया।
कमलनाथ के जन्मदिबस पर पूर्ब केबिनेट मंत्री पिछोर विधायक केपीसिंह कक्काजू ने भी बधाईयां एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। कार्यक्रम में चन्द्रकान्त शर्मा, मोहित अग्रबाल, राजाराम बिजौल, आजाद खान, नलिन पंडित, राजेन्द्र गुर्जर, संजय चतुर्वेदी, मोइन खान, हरीश खटीक, रईस खान, सुरेश कुशबाह, असीर बेग मिर्जा, रीतेश चौधरी, विजय बाथम, भोलू महाराज, सलीम खान, कमल किशन आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment