तू जश्न बन किसी की जिंदगी का, एक उजला दिया किसी की जिंदगी काशिवपुरी-चाइल्ड लाइन 1098 शिवपुरी की नोडल एजेंसी रचना संस्था द्वारा अबकी दीवाली बच्चो वाली का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए नोडल चाइल्ड लाइन शिवपुरी के सिटी कोऑर्डिनेटर सौरभ भार्गव ने बताया कि दीवाली के पावन अवसर पर किसी भी बच्चे की खुशी या चहरे की मुस्कान खोनी नही होनी चाहिए, इसी परिकल्पना को लेकर आज यह कार्यक्रम शिवपुरी शहरी क्षेत्र के विशेष बच्चों के साथ दीवाली मनाई।
उक्त आयोजन में सहयोगी बने अक्षित बंसल संचालक नालंदा एकेडमी। जिन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिवाली के अवसर पर इन बच्चो की मुस्कान बहुत मायने रखती है यह दिवाली इन बच्चो के जीवन मे प्रकाश ले कर आये, बच्चो को दीवाली के उपहार स्वरूप मिष्ठान, फुलझड़ी एव मिटटी के दिये भेंट किये गए ताकि ये दिवाली उनके जीवन मे प्रकाश लेकर आए। इस अवसर पर अक्षत बंसल संचालक नालंदा एकेडमी से नोडल चाइल्ड लाइन के सिटी कोऑर्डिनेटर सौरभ भार्गव, सेंटर कोऑर्डिनेटर अरुण सेन, प्रदुमन गोस्वामी, अमीषा राजावत, मुस्कान जैन, प्रियेश गोड, टीम मेम्बर हिम्मत सिंह, सुल्तान सिंह, अप्सार, समीर, श्रीमती संगीता, विनोद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment