Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 23, 2021

श्रीठाकुर बाबा मंदिर पर श्रीमद् भागवत में जन्म भगवान श्रीकृष्ण, उत्साह से मना श्रीकृष्ण जन्म


कथा सुनकर जीवन में कृष्ण विचार का उदय होना ही कथा की सार्थकता है : बालयोगी वासुदेव नंदनी भार्गव

शिवपुरी-श्री ठाकुर बाबा हाथी खाना मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस कथा व्यास वाल योगी नंदनी भार्गव ने गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, राम जन्म के साथ कृष्ण जन्म की कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान ने गजेंद्र की रक्षा की, भगवान ने आकर चक्र से ग्राह का गला काटा तो किसी ने भगवान से कहा कि ठाकुर जी की स्तुति तो आपकी गजेंद्र ने की किंतु उद्धार तो आपने पहले ग्राह का किया। भगवान ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं संतों का तो उद्धार करता ही हूं, 

लेकिन जो संतों के चरण पकड़ ले उसका पहले ध्यान रखता हूं, साथ ही आज की कथा में बड़ी धूमधाम से राम जन्म कृष्ण जन्म की कथा भी संपन्न कराई। बालयोगी नंदिनी भार्गव ने कहा कि कथा में कृष्ण अवतार हो या ना हो लेकिन कथा सुनकर जीवन में कृष्ण विचारों का उदय होना ही कथा की सार्थकता है। आज परीक्षित बने मनी महाराज मनी के साथ कथा पंडाल में महिलाएं बच्चे उनके साथ नृत्य करने को रोक नहीं सके कुछ बुजुर्गों ने भी कृष्ण जन्म पर बधाई नृत्य किया। यहां उत्साह के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया और आकर्षक सजावट के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं में मावा-मिश्री का प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment