Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 11, 2021

बजरंगदल ने किया गोपाष्टमी गोपूजन


शिवपुरी-
गौपष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिशद बजरंगदल संगठन के द्वारा स्थानीय गौशाला परिसर पहुंचकर गायों की पूजा की गई और एक-दूसरे को गौपष्टमी की बधाई शुभकामनाऐं दी साथ ही गायों को पूजा कर पूजन किया गया। इस अवसर पर बिश्ब हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड कोलारस खंड लुकबासा के सदस्यो द्वारा गौशाला मे जाकर साफ -सफाई करके गौपूजन किया गया। 

गौशाला के कर्मचारी एबं महिला समूह जो गौशाला चलाती है उनका यहां विहिप बजंरगदल संगठन् द्वारा श्रीफल ब फूल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां गौसेवा के रूप में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ. उदय राजपूत, एबीएफओ राजू केवट, नरेश ओझा, भरत, उपेंद्र यादव, संदीप सिंह, मुकेश यादव, रजत शर्मा, कल्लू कुशवाह, प्रवीण पवार, रमेश, नीतेश, रिंकू धाकड़, रामसेवक, अनिकेत, नीलू राठौर, राजा राठौर, देव शर्मा, प्रयाग जाट, रोहन दीक्षित, मदन आदि सहित सभी बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक लल्ला रघुवंशी, खण्ड अध्यक्ष हरिओम सहित कार्यकरिणी  सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment