Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 3, 2021

मराठी समाज श्रीगणेश मंदिर पर अंक ज्योतिष और मैजिक शो का हुआ आयोजन


शिवपुरी
-अपनी कलाबाजी के लिए चर्चित रहने वाले श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं.अजय शंकर भार्गव के द्वारा गत दिवस स्थानीय फिजीकल रोड़ स्थित महाराष्ट्र समाज के श्रीगणेश मंदिर पर अंक ज्योतिष व मैजिक शो का आयोजन शरदोत्सव एवं मप्र स्थापना दिवस के संयुक्त कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। यहां पं.अजय शंकर भार्गव के द्वारा तो अपनी कलाबाजी दिखाई गई ही साथ ही उनकी होनहार पुत्री रूनझुन के द्वारा भी मैजिक शो प्रदर्शित कियाग या जिसे उपस्थितजनों के द्वारा सराहा गया और मैजिक शो के शानदार प्रस्तुतिकरण को लेकर महाराष्ट्र समाज के द्वारा बालिका रूनझुन को समाजजनों के द्वारा सम्मानित भी किया गया। वहीं पं.अजय शंकर भार्गव को उनके अंक ज्योतिष और अपनी कलाबाजी के साथ-साथ ताश टेरोग्राफी और आध्यात्म को लेकर भी उपस्थितनों के बीच जन-जागृति का संदेश दिया गया जिससे ओतप्रोत होकर पं.अजय शंकर भार्गव का सम्मान भी महाराष्ट्र समाज की ओर से किया गया।

No comments:

Post a Comment