Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 18, 2021

न्यू ब्लॉक चौराहे पर हुआ "फ्लैश मोव"कार्यक्रम


शिवपुरी
-नगर में अभिनव पहल शिवपुरी शिवपुरी शहर के उभरते कोरियोग्राफर देवेन्द्र शर्मा द्वारा गुरूवार की सायं 5 बजे से 5.15 बजे तक उनके द्वारा प्रशिक्षित युवा प्रतिभाओं को साथ लेकर स्थानीय न्यू ब्लॉक चौराहा के पास शिवपुरी पर "फ्लैश मोव" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य का शानदार माहौल बना दिया गया था जिसकी प्रशंसा उपस्थित दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर की गई कलाकारों का प्रोत्साहन किया गया। 

फ्लैश मोव कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों में रूद्र चंदेल, अमन सक्सैना, कु.रचिता कुशवाह, सौरभ रजक, कुं.नंदिनी शर्मा, कु.रानिका भगत, कु.शालू राज शर्मा, दिलीप चंदेल, कु.टिया जैन, कु.चांदनी ठाकुर, कु.कृष्णा राठौर, कु.कशिश सोनी आदि प्रमुख थे। कोरियोग्राफर देवेन्द्र शर्मा के उक्त सफल कार्यक्रम को स्थानीय संगीत प्रेमियों द्वारा दिल खोल कर सराहा गया है। देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान कलाकारों को मंच देने के अलावा शहर के हैप्पीनेस इण्डेक्स में वृद्धि भी है। 

देवेन्द्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल शिवहरे (रंग ईवेन्ट्स) एवं अंकित सक्सैना का आभार व्यक्त किया। गोविन्दा, सूर्या जी का भी आभार माना। देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि जनता के रिस्पोंस के दृष्टिगत निकट भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करने का विचार कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment