Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 13, 2021

मतदाता में नए जोडऩे व बाहर एवं स्थानांतरित वाले नाम हटाने को लेकर बीएलओ कर रहे कार्य


संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदाता करा सकते है बदलाव

शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का कार्य किया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं। इसके अलावा मृत एवं बाहर स्थानांतरित हो गए मतदाताओं के नाम सूची से हटाया जाना है तथा जिन मतदाताओं की प्रविष्टि में नाम जन्मतिथि या अन्य कोई त्रुटि है वह भी सुधारी जा रही है 

अत: सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार का नाम देख ले तथा नाम बड़वाने हेतु प्रारूप 6 नाम हटवाने हेतु प्रारूप 7 एवं किसी भी सुधार के या संशोधन के लिए प्रारूप 8 पर अपने आवेदन कर सकते है। इस कार्य को लेकर भाग संख्या 137 पर बीएलओ नागेंद्र रघुवंशी, 121 पर बीएलओ राजेश सेन एवं भाग 122 पर बीएलओ पी.के.जैमिनी को प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदान कार्य के अंतर्गत भाग संख्या 120 पर बीएलओ सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव, भाग संख्या 151 पर मोहर सिंह पटेल एवं भाग संख्या 113 पर अब्दुल मजीद कुरैशी द्वारा मतदान संबंधी कार्य किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment