शिवपुरी-मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत अंकुर गोयल एवं राजीव शर्मा द्वारा जैकेट निर्माण इकाइयों की स्थापना की गई है।जिसका शुभारंभ कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा किया गया।
विधायक श्री रघुवंशी द्वारा उद्यमियों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में रोजगार के विकास के लिए हर संभव मदद प्रदान करने का वादा किया। महाप्रबंधक संदीप उईके के द्वारा उद्योग विभाग की एक जिला एक उत्पाद योजनांतर्गत भविष्य की कार्य योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में उद्योगपति श्री रमेश चंद्र अग्रवाल, एसबीआई बैंक प्रबंधक श्री राजकुमार बैरागी, मध्यांचल ग्रामीण बैंक प्रबंधक श्री जैन, तहसीलदार श्री प्रदीप भार्गव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सौरभ कुमार, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री महावीर प्रसाद जैन, उद्यमिता विकास केंद्र के जिला समन्वयक श्री अनिल शर्मा सहित जैकेट उद्योगपति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री अजय तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment