Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 14, 2021

बाल दिवस पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्र्यक्रम के तहत लगा विधिक शिविर


शिवपुरी
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर में कटे होंठ फटे तालु की सर्जरी हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 बच्चों द्वारा पंजीयन कराया गया जिसमें से 7 बच्चों को भोपाल के लाहोटी हॉस्पिटल में सर्जरी के लिए पात्र पाया जाकर बाहन द्वारा भेजा गया, इसके अतिरिक्त उक्त शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर दिनेश राजपूत, डॉक्टर परिणीता जैन, डॉक्टर बृजमोहन बजरिया, डॉ यशस्वी मेहता द्वारा रोगियों का परीक्षण किया गया।

 रोगियों को फार्मासिस्ट ऋ तुराज द्वारा दवाएं वितरित की गई, इसके अतिरिक्त विधिक साक्षरता शिविर में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रदर्शनी तथा वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित किया गया जिसमें 6 हितग्राहियों को कोविड.19 बचाव हेतु टीका लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के उप प्रबंधक डॉ साकेत सक्सेना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ शीतल व्यास, आरबीएस के प्रभारी कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बालेंद्र सिंह रघुवंशी, डॉक्टर अमलेश गौतम, डॉक्टर नारायण सिंह बामणिया ने उपस्थित होकर महती भूमिका का निर्वहन किया साथ ही डॉक्टर संध्या जैन, डॉ रश्मि यादव, डॉ मनोज पिपल ने हितग्राहियों को सर्जरी हेतु प्रोत्साहित कर उल्लेखनीय कार्य किया।

No comments:

Post a Comment