Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 24, 2021

दबंगों ने कर दी कुशवाह समाज के लोगों की मारपीट, आक्रोशित कुशवाह समाज ने सौंपा एसपी को ज्ञापन


शिवपुरी
। जिले के ग्राम चंदौरिया में दबंगों ने कुशवाह समाज के लोगों की मारपीट कर दी। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की गई। मामले को लेकर जब थाने में केस दर्ज करवाया गया तो साधारण धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। वहीं दबंगों द्वारा कुशवाह परिवार के लोगों को परेशान करना बंद नहीं किया। इस पूरे घटना से आक्रोशित होकर अखिल भारतीय कुशवाह युवा महासभा के बैनर तले कुशवाह समाज के लोग एकत्रित हुए और बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती एएसपी प्रवीण भूरिया को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। 

यहां अखिल भारतीय कुशवाह समाज के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाह ने बताया कि ग्राम चंदौरिया में दबंगों के द्वारा कुशवाह परिवार की महिला व पुरूषों के साथ की गई मारपीट को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट सही नहीं लिखी। इसलिए मामले में  अन्य गंभीर धाराएं बढ़ाई जाकर आरोपितों के खिलाफ  सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर यह ज्ञापन एएसपी को सौंपा। इस अवसर पर यहां ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह सहित जुगराज कुशवाह, हरिओम कुशवाह, बृमोहन कुशवाह, धीरज कुशवाह, भूरियाए भत्तो, लक्ष्मी, दीप्ती, कन्हैया कुशवाह, सुनील कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कुशवाह समाज की महिलाऐं व पुरूष आदि मौजूद रहे। मामले में एएसपी ने उचित कार्यवाही का आश्वास कुशवाह समाज को दिया है।

No comments:

Post a Comment