Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 8, 2021

संस्था संगठन की अनूठी पहल की शुरूआत की भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने, दो बेटियां भी लेंगें गोद




संस्था के 01 अप्रैल से लेकर 30 अक्टूबर तक संस्था सदस्यों की वर्षगांठ पर स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मान

शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ संस्था संगठन की अनूठी पहल की शुरूआत समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने की है जहां संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह ने संस्था अध्यक्ष का पदभार लेने के बाद 01 अप्रैल से लेकर 30 अक्टूबर तक अपने इस सेवा कार्यकाल में जिन भी संस्था सदस्यों के विवाह वर्षगांठ का अवसर आया तब संस्था सदस्यों की वर्षगांठ पर स्मृति चिह्न उनके निवास पर पहुंचकर देना था 

लेकिन कोरोनाकाल की परिस्थितियों में यह संभव नहीं हो सका इसलिए संस्था के द्वारा यह स्मृति चिह्न संस्था के इस दीपावली मिलन समारोह में उन सभी सदस्यों को प्रदाय किया गया जिनकी विवाह वर्षगांठ 01 अप्रैल से 30 अक्टूबर के बीच रही और यहां उन्हें मंच से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। यहां विवाह वर्षगांठ समिति की संयोजिका श्रीमती प्रीति जैन रही। इस अनूठी पहल से एक ओर जहां संस्था संगठन को मजबूत करने का अनुकरणीय कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी ओर संस्था के द्वारा स्थानीय उत्सव वाटिका मैरिज गार्डन में आयेाजित संस्था के दीपावली मिलन समारोह में संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह व सचिव गणेश धाकड़ द्वारा संयुक्त रूप से यह घोषणा की गई कि 

संस्था के द्वारा अब ऐसे दो बच्चों को भी संस्था गोद लेगी जो कहीं ना कहीं होनहार के बाद भी अर्थाभाव के कारण अपनी शिक्षा से वंचित है ऐसे दो बेटियों को संरक्षित करते हुए संस्था पूरे वर्ष उनकी शिक्षा अध्यापन का जिम्मा उठाएगी और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। साथ ही दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर संस्था पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर सर्वप्रथम मॉं सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण किया तत्पश्चात 151 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। 

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित संस्था सदस्यों ने मिलकर अन्नकूट प्रसादी में शामिल होकर स्नेहभोज ग्रहण किया। कार्यक्रम समापन उपरांत आभार प्रदर्शन सचिव गणेश धाकड़ के द्वारा व्यक्त किया गया। इसके साथ ही संगीत निशा कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने एक-दूसरे को दीपोत्सव की बधाई दी और संगीत निशा कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

No comments:

Post a Comment