Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 18, 2021

आप देश का भविष्य हैं, बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें और राष्ट्र सेवा में लग जाएं: महानिदेशक लेफ्टिनंट जनरल गुरबीरपाल सिंह



एनसीसी मुख्यालय पर पहली बार आए संस्थान के महानिदेशक, कैडेट्स ने दी सलामी

शिवपुरी-शहर के छत्री रोड़ स्थित 35 एमपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट गुरबीरपाल सिंह भ्रमण करने पहुंचे। यहां बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल धीरेन्द्र सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया। पश्चात कैडेट्स द्वारा उन्हें सलामी दी गई। 

कैडेट्स से वार्ता के दौरान एनसीसी संगठन की राष्ट्र विकास में भूमिका, एनसीसी कैडेट्स को सर्टिफिकेट से मिलने वाले लाभ, नियमित प्रशिक्षण आदि विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर उनके साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के ऑफ्ििसएटिंग एडीजी ब्रिगेडियर राजीव गौतम, ग्वालियर ग्रु प कमांडर ब्रिगेडियर वी.एम.शर्मा उपस्थित रहे। यह पहला अवसर है जब बटालियन मुख्यालय पर महानिदेशक का आगमन हुआ। 

इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह द्वारा एनसीसी के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर सेकंड ऑफीसर यशवंत शर्मा, हवलदार मुथप्पा, केयरटेकर नितिन कुमार शर्मा, कैडेट गौरव सिक्का व कैडेट सोनिया कुलश्रेष्ठ को महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैप्टन एस के पांडेय, सेकंड ऑफीसर आर.एन.कोली कैडेट लाभांश सोनी व कैडेट अजय यादव द्वारा सभी एनसीसी ऑफिसर्स व कैडेट्स की ओर से महानिदेशक को स्मृति स्वरूप तात्या टोपे की प्रतिमा भेंट की। 

कार्यक्रम के अंत में महानिदेशक द्वारा कैडेट्स हैंड बुक का विमोचन कर स्मृति स्वरूप पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनंट कर्नल आंचल कुमार, सूबेदार मेजर जयराम सहित एनसीसी एएनओ, केयर टेकर, कैडेट्स, कार्यालयीन कर्मचारी व पीआई स्टॉफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment