ठण्डी सड़क स्थित नाले का नपा टीम ने मिलकर किया निरीक्षण, मंत्री पीए भी रहे मौजूदशिवपुरी-नगर में इन दिनों कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी के निर्देशन पर स्वास्थ्य अधिकारी गोविन्द भार्गव व स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के द्वारा कैबीनेट मंत्री के निज सहायक राजेन्द शिवहरे, कप्तानान यादव आदि ने मिलकर ठण्डी सड़क स्थित गंदे नाले का निरीक्षण किया और यहां देखा कि नगर पालिका के स्वच्छताकर्मियों के द्वारा नाले की सफाई की गई थी जिसे लेकर स्वयं नपा की टीम भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रही है।
इसी क्रम में सीएमओ श्री अवस्थी के निर्देश पर नपा का यह अमला शहर के अधिकांश नालों में चलाए जा रहे सफाई अभियान का मौके पर पहुंचकर अवलोकन कर रहे है साथ ही कार्यरत सफाईकर्मियों को भी निर्देशित कर स्वच्छता पर अपनी निगरानी बनाए हुए है। बता दें कि कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा इन दिनों स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है यही वजह है कि स्वयं नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी स्वयं भी कई स्थानों पर जाकर निरीक्षण करते है तो वहीं नपा की टीम भी सीएमओ के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर चल रहे स्वच्छता अभियान का जायजा लेकर मौके पर ही सफाई का कार्य भी कर रहीं है। यहां कैबीनेट मंत्री के पीए राजेन्द्र शिवहरे व कप्तान यादव भी इस स्वच्छता अभियान के दौरान साथ में ही भ्रमण कर रहे है।
No comments:
Post a Comment