Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 21, 2021

भरी सर्दी में भी जरूरतमंद को जय माई मानव सेवा समिति ने दिलाया रक्त


शिवपुरी-
इन दिनों पड़ रही भारी ठण्ड के मौसम में भी जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा जरूरतमंद को रात के 2 बजे बहुत दूर से आकर केवल अग्रवाल ने अपना पॉजिटिव ब्लड एक महिला को रक्तदान के रूप में किया और संस्था के अमित गोयल सेठ के द्वारा इस सर्दी के मौसम में भी किए गए इस रक्तदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

बताना होगा कि जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्य केवल अग्रवाल जो कि कभी भी आधी रात को या दिन को कभी भी बुला लो तो वह जरूरतमंद केस पर ब्लड के लिए कभी मना नही करते है, ऐसे में वाक्या उस समय हुआ जब रात में 1 बजे कॉल किया गया था और बोला गया कि एक जरूरत मंद महिला को ब्लड की बहुत ही जरूरत है तो केवल अग्रवाल ने इस कड़कड़ाती ठंड की परवाह किए बगैर ही वह सीधे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में पहुचें रात्रि में 2 बजे ब्लड डोनेट किया। ऐसे सच्चे रक्तबीर केबल अग्रवाल का संस्था मय माई मानव सेवा समिति की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment