Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 11, 2021

कल्चुरी महिला मण्डल द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर किए गए कई कार्यक्रम





सहस्त्रबाहु पूजन, गणेश वंदना, फैंसी डे्रस, नृत्य एकल एवं समूह व प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

शिवपुरी-कल्चुरी समाज के द्वारा अपने आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर कल्चुरी महिला मंडल शिवपुरी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सहत्रबाहु जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे ने बताया कि आराध्य देश भगवान सहस्त्रबाहु के प्रति बच्चों में आदर व श्रद्धाभाव हो और वह अपने अग्रज को पहचानें इसे लेकर भगवान सहत्रबाहु पूजन, गणेश वंदना, नृत्य एकल एवं समूह, फैंसी डे्रस व प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई। 

स्थानीय कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क में हुए इन विभिन्न कार्यक्रमों में संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकल शिवहरे, सचिव श्रीमती ज्योति चौकसे, कोषाध्यक्ष श्रीमती कीर्ति शिवहरे, संगठन मंत्री श्रीमती रेखा राय, संरक्षक श्रीमती शकुन शिवहरे के निर्देशन में यह पूरा आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यहां प्रतिभागी नृत्य गणेश वंदना एकल में हिना शिवहरे, नव्या शिवहरे, आरजू शिवहरे, अनुष्का शिवहरे, रिश्किा शिवहरे, पीहू शिवहरे, यश शिवहरे, निशी राय, नित्या शिवहरे, राम्या शिवहरे ने भाग लिया जबकि नृत्य समूह बालिका में मानसी राय, दिव्यांशी चौकसे, जिज्ञासा शिवहरे व मुस्कान शिवहरे शामिल रही, समूह नृत्य महिला प्रतियोगिता में निहारिका शिवहरे, भावना शिवहरे, प्रियंका शिवहरे, अर्चना शिवहरे, जया शिवहरे, हिमांशी चौकसे शामिल रही, 

इसके अलावा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नित्या शिवहरे, जलज शिवहरे, अर्थव शिवहरे, रिशिका शिवहरे, यश शिवहरे ने भाग लिया। प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के शासकीय, अशासकीय सेवाओं में अग्रणीय रूप से रहने वाले कॉर्पोरेट लॉयर परिधि शिवहरे, पटवारी शिखा शिवहरे, स्वाति शिवहरे, बिजनेस केटलमेंट ऑफिसर एसबीआई श्रीमती पूजा शिवहरे, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रियंका शिवहरे, असि.प्रोग्रामर पल्लवी शिवहरे सहित राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मप्र. कैप्टन राधिका शिवहरे का सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में चार नए सदस्य भी कल्चुरी महिला मण्डल से जुड़े इनमें श्रीमती ललिता शिवहरे, अल्पना चौकसे, सुमन शिवहरे व रूचि शिवहरे शामिल है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंका शिवहरे व श्रीमती वंदना शिवहरे के द्वारा जबकि समापन पर आभार प्रदर्शन श्रीमती पिंकल शिवहरे के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment