Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 24, 2021

झूठे केस में फंसाने को मिली धमकी, पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग


शिवपुरी-
शहर के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े सचदेवा परिवार के विपिन पुत्र अशोक सचदेवा निवासी विजयपुरम कॉलोनी जो कि सेनेट्री का व्यापार झांसी तिराहा पर करते है और यहां झांसी तिराहा स्थित अपने प्रतिष्ठान के सामने खड़े होने वाले वाहनों को हटाना विपिन को महंगा पड़ रहा है वह इसलिए क्योंकि यहां दुकान के सामने ही जबरन गाड़ी को पार्क करने वाले बंटी शर्मा नामक युवक को जब विपिन सचदेवा ने हटाया तो उसने विपिन को ही अपनी पत्नि के द्वारा छेड़छाड़ कर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली जबकि स्वयं बंटी शर्मा पर ही संबंधित पुलिस थाने में करीब आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। ऐसे में अपनी साफ-स्वच्छ छवि पर इस तरह मिली धमकी को लेकर मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर फरियादी विपिन सचदेवा के द्वारा पुलिस अधीक्षक व थाना देहात प्रभारी को ज्ञापन दिया है।

ढाई माह पुराना घटनाक्रम, अब भी मिल रही झूठे केस में फंसाने की धमकियां
एसपी व थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में फरियादी विपिन सचदेवा ने बताया है कि घटना ढाई माह पुरानी है जब 14 सितम्बर के रोज जब वह अपनी दुकान के सामने बंटी शर्मा नाम के व्यक्ति के द्वारा जबरन गाड़ी को पार्क कर रहा था तभी बंटी शर्मा से गाड़ी पार्क करने से मना किया तब बंटी शर्मा के द्वारा अपनी पत्नि व पुत्र के साथ फरियादी विपिन सचदेवा के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया तथा आरोपी की पत्नि ने फरियादी विपिन सचदेवा को धमकी दी कि वह उस पर जबरन बलात्कार का झूठा अपराध एवं छेडख़ानी का अपराध पंजीबद्ध कराकर ही दम लेगी। इस तरह मिली धमकी को लेकर फरियादी विपिन सचदेवा ने मामले को लेकर तत्समय ही पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी को आवेदन दिया और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

अब जनसुनवाई में की शिकायत कर बनाया जा रहा दबाब
एक बार फिर से बंटी शर्मा व उसकी पत्नि के द्वारा जबरन जनसुनवाई में शिकायत कर पुलिस प्रशासन पर दबाब बनाया जा रहा है और प्रार्थी विपिन के खिलाफ कार्यवाही ना करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई जबकि इस मामले में पूर्व में ही बंटी शर्मा पर कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध है और वह जेल भी जा चुका है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह प्रार्थी को ना-ना प्रकार के षडयंत्राके माध्यम से डरा-धमकाकर भयभीत कर रहा है।

पूर्व में भी कई अपराध है पंजीबद्ध
यहां सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से फरियादी विपिन सचदेवा ने बताया कि आरोपी बंटी शर्मा पर थाना देहात में अपराध क्रं.448/2021 पर अपराध पंजीबद्ध है और इसके पूर्व भी कई अपराध पंजीबद्ध है जिनमें अपराध क्रं.447/2021 के तहत भी आरोपी पंजीबद्ध है साथ ही आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है  और वह कभी भी प्रार्थी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है इसे लेकर पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment