Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 19, 2021

पत्रकार पर हुए हमले को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन


शिवपुरी
। जिले के सलैया निवासी आनंद शर्मा एवं उनके पिता केशव प्रसाद शर्मा वीरपुर से खाना खाकर लौट रहे थे तभी सलैया होटल के पास गांव के ही लोगों ने लाठी डंडों एवं लोहे के सरिया से पत्रकार एव उनके पिता पर हमला कर दिया जिसमें पत्रकार आनंद शर्मा एवं उसके पिता घायल हो गए। 

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सलैया निवासी आनंद शर्मा पत्रकारिता करते है और आनंद शर्मा ने बीती गुरूवार की रात्रि कुछ चोर हाईवे किनारे लगी रैलिंग को चुरा रहे थे तभी वहां से निकलना हुआ और उक्त चोरों को चोरी करते देख लिया। जिस पर से बीते रोज चोरों को पता चला कि उन्हें चेारी करते देखा है तो कदम लोधी, सुरेन्द्र लोधी, दिनेश लोधी, विजय लोधी, नंदन लोधी, कल्ला लोधी, नवल लोधी निवासी सलैया एकजुट होकर आए और आनंद को पटककर जमकर पीट दिया। इस मारपीट की घटना में आनंद के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया वहीं स्वयं फरियादी आनंद शर्मा का एक पैर फ्ैक्चर हो गया और हाथ व गर्दन में मूंदी चोटें आई है। 

इस घटना को लेकर पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार, कार्य.अध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर व संभागीय अध्यक्ष प्रदीप मांढरे के निर्देशन में संभागीय सचिव राम यादव के साथ जिलाध्यक्ष राजू ग्वाल यादव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रशीद खांन(गुड्डूद्ध), संघ के महासचिव नेपाल सिंह बघेल, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, केके दुबे, जाकीर खान, लक्ष्मण सिंह रावत, शाकिर अली मामू, योगेंद्र जैन, शालू गोस्वामी, राजा बाबू बाथम, ऋ षि गोस्वामी, आशीष पांडे, अभिषेक योगी, लालू शर्मा, राजू शर्मा, रामसनेही शर्मा, राजा यादव, गिरवर लोधी उपास्थि रहे।

No comments:

Post a Comment