Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 21, 2021

बच्चों के बीच केक काट एव खेल खिलाकर हुआ चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का समापन


पढ़ाई के साथ साथ खेल भी खेले क्योंकि खेल से बच्चे का चहुमुखी ओर सम्पूर्ण विकास होता है: डॉ एस एस खंडेलवाल

शिवपुरी-चाइल्डलाइन 1098 शिवपुरी द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के आठवें एव अंतिम दिन शहर के सौंदर्य सिरमौर पटेल नगर पार्क शिवपुरी में कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया। जानकारी देते हुए सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती साप्ताह 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक मनाया जा रहा है उसी क्रम में चाइल्ड लाइन 1098 शिवपुरी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रति दिन आयोजित हुए आज अंतिम दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ एस एस खंडेलवाल जिला सगंठक रा से यो शिवपुरी थे। 

डॉ एस एस खंडेलवाल ने उपस्थित लोगों से कहा कि बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक है और वो एक जिम्मेदार नागरिक बने ये हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें एक सुरक्षित परिवेश दें ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सके। डॉ खंडेलवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप अपने दिनचर्या में खेल को जरूर महत्व दे और कुछ समय खेल जरूर खेले ताकि आपका सर्वांगीण विकास हो सके और जब अब आप चाइल्ड लाइन के दोस्त बन गए है तो यह अब आपकी जिमेदारी है कि कहीं भी आपको कोई बच्चा दिखाई दे जिसे देखभाल की जरूरत हो या किसी प्रकार के शोषण का शिकार हो रहा हो, आप एक सच्चे दोस्त का फर्ज निभाएंगे और चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके उस बच्चे की मदद करेंगे। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों को बच्चों द्वारा चाइल्ड लाइन से दोत्ती के फ्रेंडशिप बेंड बंधे गए एव विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए एव अंत मे बच्चों के साथ केक काट कर चाइल्ड लाइन से दोस्ति सप्ताह का समापन हुआ। अंत मे सभी बच्चों को मिष्ठान एव स्वल्पाहार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिटी समन्वयक सौरभ भार्गव एव आभार प्रदर्शन सेंटर कोऑर्डिनेटर अरुण सेन द्वारा मुख्य अतिथि डॉ एस एस खंडेलवाल एवं अन्य उपस्थित अतिथियों पार्क प्रबंधन के अशोक अग्रवाल एव पार्क के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। 

कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन सिटी कॉर्डिनेटर सौरभ भार्गव, सेंटर समन्वयक अरुण कुमार सेन, काउंसलर सृष्टि ओझा, टीम सदस्य हिम्मत सिंह रावत, विनोद परिहार, अवसार बानो, संगीता चव्हाण, समीर खान, स्वयंसेवक प्रधुम्न गोस्वामी, साक्षी गुप्ता शालनी सोनी उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment