शिवपुरी-खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सिखों के धर्मगुरु एवं संस्थापक गुरू नानक देव के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें हार्दिक सम्मान व्यक्त करते हुये समस्त सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कामना की है कि समस्त सिख समुदाय परम्पूज्य गुरू नानक जी के बताये मार्ग पर चलते हुये एवं देश के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते हुयेए भाईचारे के साथ रहें।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 21 को शिवपुरी आएंगी
शिवपुरी-खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षाए कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 21 नवम्बर को शिवपुरी में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 21 नवम्बर को शाम 6 बजे फोरेस्ट कार्यालय के सामने खिन्नी नाका के पास होटल युवराज पैलेस, होटल स्टार गोल्ड के पास बरसाना मेरिज गार्डन में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके उपरांत रात्रि 8 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।
No comments:
Post a Comment