Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 27, 2021

स्मैक के नशे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कार्यवाही को लेकर सौंंपा ज्ञापन


शिवपुरी
-लालमाटी क्षेत्र में लगातार स्मैक का नशा स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा अवैध कारोबार कर इसे बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है इसे लेकर यहां के रहवासियों को यहां नशेडिय़ों के द्वारा की जाने वाली चोरी की घटनाऐं घटित हो रही है तो वहीं दूसरी ओर रात-रात भर गाली-गलौज कर क्षेत्र के लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसे लेकर स्थानीय लालमाटी क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली सुनील खेमरिया को एक लिखित शिकायत देकर संबंधित स्मैह कारोबारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यहां शिकायती आवेदन में लाल माटी क्षेत्र के वाशिंदों जीतू, सेवक, विकास, सूरज ओझा, नरेश ओझा, धर्मेन्द्र धाकड़, शिवम, आकाश, कपिल रावत, गब्बर, रिंकू शिवहरे, विशाल राठौर, राहुल, हेमंत, नीरज, वकील गोस्वामी, अंजूगिरी, विजय रावत, सुनील, पंकज, राजू भटेले के साथ जिला संयोजक बजरंग दल उपेन्द्र यादव ने थाना कोतवाली प्रभरी सुनील खेमरिया को बताया कि लालमाटी क्षेत्र के वार्ड क्रं.13,14 में असामाजिक तत्व के लोगों व नव युवक लोग आए दिन यहां स्मैक आदि का नशा कर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे है जिससे यहां नशे के बाद नशेड़ी के द्वारा जहां दिन और रात के समय गंदी-गंदी गालियां दी जाती है

 तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में ही सरेआम विष्णु शिवहरे नामक युवक सहित अन्य के द्वारा यहां इस नशे के कारोबार को किया जा रहा है जब इन्हें यहां से भगाया जाता है तो यहां अभद्रता व गाली-गलौज कर रहे है। साथ ही यहां अब चोरियों की घटनाऐं भी होने लगी है संभावना है कि यहां के स्मैक नशा करने वाले असामाजिक तत्व ही इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हो, इस तरह ऐसे नशा कारोबारी व नशा करने वालों के खिलाफ स्थानीय नागरिकों ने पुलिस थाना कोतवाली को शिकायती आवेदन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि रहवासी शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन अपने क्षेत्र में कर सके। थाना प्रभारी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment