Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 29, 2021

एनसीसी के स्थापना दिवस पर वृद्धआश्रम में जाकर की साफ-सफाई कर बुजुर्गों को कराया भोजन


शिवपुरी
-शासकीय आई टी आई शिवपुरी में 33वीं बटालियन एनसीसी सागर के कमान अधिकारी कर्नल नरेन्द्र सिंह धाकड़ के निर्देशन अनुसार प्रसासनिक अधिकारी कर्नल जीएम देव के मार्गदर्शन में 73 वें एनसीसी दिवस के अवसर पर शिवपुरी शहर के वृद्धा आश्रम जाकर श्रमदान साफ सफाई कर सेवा भाव से बुजुर्गों का सम्मान किया गया व भोजन कराया गया, सभी बुजुर्ग बहुत ही प्रसन्न हुये एव उत्साहित दिखे, सभी बुजुर्गों ने धन्यवाद देकर सभी केन्डेटो को शुभ आशीर्वाद देकर उज्वल भविष्य की कामना की। 

उपरोक्त कार्य एनसीसी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह तोमर की देखरेख में किया गया एव अंडर ऑफिसर जितेंद्र कुशवाह, सार्जेंट प्रोमोद ओझा एवँ सभी केडेट्स के सहयोग के सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम के लिए संस्था आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य एन के मन्दसौर बाले, एम पी पाठक, बीआर मरकाम एव समस्त स्टाफ ने संस्था के सभी केन्डेटो को एनसीसी दिवस को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment