Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 22, 2021

गोवर्धन पूजा के साथ किया गया श्रद्धालुओं के अन्नकूट


शिवपुरी
-जिले के पिछार क्षेत्र में प्रसिद्ध गाड़ी खाना सरकार के जयघोष के साथ स्थानीय श्रद्धालुजनों के लिए गोवर्धन पूजा के पश्चात अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए प्रसाद ग्रहण किया। बता दें कि पिछोर क्षेत्र में प्रसिद्ध गाड़ी खाना सरकार हनुमान मंदिर पर गोपाष्टमी वाले दिन गाड़ी खाना सरकार के सभी चरण सेवकों द्वारा अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें गोवर्धन भगवान की पूजा और 56 भोग एवं सहित करीब 2 हजार श्रद्धालुओं ने यहां आयेाजित अन्नकूट प्रसाद के रूप में प्राप्त किया। 

साथ ही यहां कार्यक्रम में पवन बैंड द्वारा आरती का शुभारंभ हुआ और 2 घंटे अच्छे-अच्छे भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें भजन राम नाम जप दीनी, चदरिया झीनी रे झीनी और अन्नकूट का आयोजन सभी भक्तों एवं चरण सेवकों द्वारा संपन्न हुआ। यहां पुजारी योगेश महाराज के द्वारा माई के उद्घोष जय माई महाराज की, जय गुरु महाराज की, जय पांडे बाबा के साथ सभी चरण सेवकों का इस प्रसादी कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment